views
छोटीसादड़ी। प्रदेश में शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों को अब भी इंतजार है। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगी रोक हटाने एवं स्थानांतरण नीति के अनुसार स्थानांतरण की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान प्रारंभ किया है। संगठन के जिला मंत्री गजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम सोमवार से पोस्टकार्ड अभियान प्रारंभ किया गया है, जो तीन दिन तक चलेगा। प्रत्येक जिले से न्यूनतम दो सौ पोस्टकार्ड शिक्षा मंत्री के नाम भेजे जाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश स्तर से जिलेवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश संयुक्त मंत्री कालूराम खटीक को प्रतापगढ़ जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है,जो प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमहामंत्री को उपलब्ध कराएंगे। तहसील से लेकर प्रांत तक के समस्त पदाधिकारी इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।