views
छोटीसादड़ी। सोमवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर किसानों ने इस वर्ष बहुत ही कम बारिश होने से खरीफ की फसलें पूरी तरह से चौपट हो जाने को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मुआवजे व अन्य राहत की मांगों को लेकर छोटीसादड़ी उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी व प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को अपनी मांगों से युक्त ज्ञापन सौंपा। किसान संघ के तहसील मंत्री सुनील कुमावत ने बताया कि उपखंड अधिकारी से बातचीत के दौरान किसान संघ के तहसील अध्यक्ष नानालाल धाकड़ ने मांग की कि पूरे उपखंड क्षेत्र में सभी पटवारियों से नष्ट हुई फसलों की गिरदावरी व आकलन कराया जाए ताकि किसानों के साथ न्याय हो सके। किसान नेता पूर्व प्रांत युवा प्रमुख सोहन लाल आंजना ने कहा कि इस वर्ष 2020 की खरीफ की फसल के दौरान (औसत से भी कम) बहुत ही कम बारिश होने से लगभग 90 प्रतिशत फसलें नष्ट हो चुकी है। किसान काफी चिंता में डूबा हुआ है। किसानों की माली हालत पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है। अविलंब हर प्रकार की राहत पहुंचाने का काम सरकार करें अन्यथा किसान अपने हक के लिए उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। इस वर्ष कई दशकों बाद इतनी कम बारिश हुई है जिसके चलते रबी (सर्दी) की फसलें भी पूरी तरह से नहीं हो पाएगी। उस पर भी सरकार किसानों के लिए अभी से राहत पैकेज तैयार करें। किसान संघ ने ज्ञापन में मांग की है कि समय रहते नष्ट हुई फसलों का सही सर्वे करवा कर किसानों को समय पर मुआवजा दिलवाया जाए, बीमा क्लेम की राशि दिलवाई जाए, साथ-साथ किसानों की माली हालत को सुधारने के लिए अन्य राहत प्रदान की जाए जिसमें बिजली के बिल माफ हो, बैंकों में जो किसानों ने ऋण ले रखा है उसका ब्याज माफ हो, पालतू पशुओं के लिए चारे पानी के लिए अनुदान दिया जाए, इनके अलावा भी किसानों को उनके जीविकोपार्जन के लिए अन्य राहत प्रदान की जाए। इस दौरान किसान संघ के जिला मंत्री ताराचंद पाटीदार, पूर्व तहसील अध्यक्ष राजमल जणवा, प्रभु लाल धाकड़, जयराज धाकड़, जगदीश पाटीदार, कन्हैया लाल जणवा, सतीश जणवा, रोहित जणवा, अनिल धाकड़ आदि किसान मौजूद रहे।