2604
views
views
छोटीसादड़ी। मंगलवार को राजस्थान एलीमैटरी एवं सैकेडरी टीचर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम दो सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि प्रधानाचार्य, व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक के साथ-साथ तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं प्रबोधकों का भी स्थानांतरण करने की राज्य सरकार से मांग के साथ-साथ लंबे समय से टीएसपी जिले से सामान्य जिलों में ट्रांसफर पर लगी रोक को हटाने व तृतीय श्रेणी शिक्षक से लेकर उपनिदेशक पदोन्नति रोस्टर रजिस्टर संधारण से करने की संघ द्वारा मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष छुट्टन लाल मीना,गुन्नाराम मीना, मीठा लाल, पीटीआई राजेश, हेमराज, भूरिसिंह,रजनी,रुचिबंसल,केशव सिंह, पंकज गौतम,ममता गुर्जर, पुष्पलता बंसल आदि मौजूद रहे।