views
सीधा सवाल। सिरोही। सिक्युरिटी स्कील काॅसिंल इंडिया लि. उदयपुर द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र बेरोजगार नवयुवकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिरोही के सहयोग से शिविर आयेाजित किए जायेंगे। शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थियों को रोजगार प्रदान कराने के लिए 27 सितम्बर को रा.उ.मा.वि. पिंडवाड़ा में, 28 सितम्बर को रा.उ.मा.वि. आबूरोड में, 29 सितम्बर को रा.उ.मा.वि.रेवदर में, 30 सितम्बर को रा.उ.मा.वि. शिवगंज एवं एक अक्टूबर को रा.उ.मा.वि. नवीन भवन सिरोही में प्रातः 10 बजे सेे साय 4 बजे तक 5 दिवसीय भर्ती केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में बेरोजगार अभ्यार्थी जिनकी योग्यता दसवीं पास उम्र 21 से 36 वर्ष, लम्बाई 168 सेमी. को एवं सुपरवाईजर बारहवीं पास उम्र 21 से 36 वर्ष लम्बाई 170 से.मी. आवेदन कर सकते है, जो बेरोजगार इसका लाभ लेना चाहते है उक्त तिथियों में अपनी 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका दो पासपार्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते हैं ।