2499
views
views
सीधा सवाल । बड़ीसादड़ी। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय में कई प्रकार की भौतिक सुविधाएं कक्षा कक्ष एवं प्राचार्य की कमी है तथा राजकीय महाविद्यालय का नाम वीर शिरोमणि झाला मानसिंह के नाम पर करने के साथ ही महाविद्यालय परिसर में झाला मानसिंह जी की प्रतिमा स्थापित करवाने की मांग को लेकर बड़ीसादड़ी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। महाविद्यालय के एनएसयूआई नेता अनु मीणा ने बताया कि बड़ीसादड़ी एनएसयूआई के बैनर तले राव दिनेश सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया तथा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।