2583
views
views
छोटीसादड़ी। सुबी ग्राम पंचायत के अचारी गांव में एक खेत से अज्ञात चोरो ने स्टार्टर और केबल चुरा ले गए। जब किसान खेत पहुंचा तो स्टार्टर गायब था और केबल भी कटी हुई थी किसान के होंश उड़ गए। स्टाटर व केबल चोरी होने का पता चला। गौतम पुत्र भेरूलाल पाटीदार ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दी है। किसान ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर शुक्रवार रात में खेत से यह सामग्री चुराकर ले गए। किसान ने पुलिस से चोरों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।