views
छोटीसादड़ी। नगर में कोराना महामारी व मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान के त्वावधान में सुरेश नलवाया की पुण्यतिथि पर बुधवार को बड़ीसादड़ी दरवाजा पर आयुर्वैदिक काढ़े का व मास्क वितरण किया गया। लोकेश जायसवाल ने बताया कि एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, गिरदावर दीपक राव सावंत, राजीव नलवाया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 6 हजार लोगों को काढ़ा बनाकर वितरित किया गया। काढ़ा डॉ राजेश रेगर के दिशा निर्देश में तैयार किया गया। इस दौरान रॉयल ग्रुप सेवा सस्थां के सदस्य लोकेश जायसवाल,सिद्धार्थ नलवाया,राकेश गायरी,मनीष शर्मा,असफाक खा, शाहिद खा पठान,दिलीप शर्मा, गोपाल बनवार, कैलाश शर्मा, शशिकांत टेलर,प्रदीप उपाध्याय,मुकेश गोदावत,हरी ओम मोची,योगेश कुमावत,किशोर कुमावत,राजकुमार गायरी , जनार्दन जायसवाल ,राकेश शर्मा, कन्हैया लाल सोनी,लोकेश रेगर,दिनेश रेगर,पारस बंडी,सुशील अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।