views
तखतगढ़।तखतगढ़ नगरपालिका के तत्वाधान में सोमवार को स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड से नो मास्क नो एंट्री को लेकर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है , रैली स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड से रवाना किया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते लोगों को जागरूकता का संदेश दिया |अधिशासी अधिकारी दाधिच ने इस मौके पर कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में सरकार तथा कोरोना वॉरियर्स आमजन की जीवन रक्षा के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं फिर भी कोरोना केसेज में वृद्धि लगातार हो रही है. और डर घट रहा है डॉक्टरों की राय में बचाव आपके लिए हम सड़कों बाजारो सरकारी निजी संस्थानों समारोहों परिवहन साधनों धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर नो मास्क नो एंट्री का संकल्प लेते हुए इसकी पालना का नेतृत्व समाज को करना है इसकी अपील की गई है, रैली में नगरपालिका के कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी ने भाग लिया इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक रतनलाल सांखला, कनिष्ठ अभियंता आकाश कुमार सहित नगर पालिका के सफाई कर्मचारी व स्टाफ मौजूद रहे ।