views
छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण में सरपंच पद के लिए 106 और 595 आवेदन वार्ड पंच पदों के लिए उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं, दो सरपंच प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। तीसरे चरण में कुल 86 हजार 808 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें से पुरुष, महिलाएं लगभग समान मतदाता शामिल हैं। मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हो गया। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। जिसमें मतदाताओं का भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान का समय शुरू होने के साथ ही यहां मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। मतदाता लंबी कतारों में खड़े मत देने की बारी का इंतजार करते नजर आने लगे। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने व कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है। वही, मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मतदान कराया जा रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की अनिवार्यता को ध्यान में रखा जा रहा है।