3255
views
views
छोटीसादड़ी। मंगलवार को पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान किया जा रहा है। जो दिन में 10 बजे तक 22. 90 फीसदी रहा। दोपहर 12 बजे तक 44.62 प्रतिशत मतदान हो गया है। सूचना सहायक भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक 70.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। सरपंच पदों के लिए 106 और पंच पदों के लिए 595 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि दो सरपंच प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। मतदान समाप्त होने के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। जिसका परिणाम देर रात तक सामने आएगा। तीसरे चरण में कुल 86 हजार 808 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें से पुरुष, महिलाएं लगभग समान मतदाता शामिल हैं।