views
छोटीसादड़ी। अज्ञात चोरों ने निकटवर्ती क्षेत्र से चारभुजा मन्दिर के कुँए सहित चार किसानों के कुओं से मोटर निकाल कर स्टाटर ओर केबले चोरी कर ले जाने में सफल रहे। किसानों ने छोटीसादड़ी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार नगर के प्रमुख चारभुजा मंदिर के खेत पर लगी कुओं में लगी मोटर व निकटवर्ती बरेखन गांव के किसान मदनलाल पुत्र भंवरलाल शर्मा, नर्बदा शंकर पुत्र काशीराम व छोटीसादड़ी निवासी देवीलाल पुत्र भेरूलाल गुर्जर के कुओं में लगी मोटर, केबल व स्टाटर मंगलवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक साथ चोरी कर ले जाने में सफल रहे। सुबह जब किसानों को पता चला तो एक के बाद एक किसान ने अपने कुए से मोटर चोरी होने का पता चलते ही किसानों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गए है।