views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रम्भावाली में विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ एवं उपखंड प्रशासन छोटीसादड़ी के तत्वाधान में म्हारी योजना म्हारो अधिकार के तहत विधिक सेवा शिविर का आयोजन ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम गायरी एवं प्रधानाचार्य मंजू लता तिवारी के अध्यक्षता में भारत माता की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम गायरी ने पंचायती राज की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने भाग लेकर अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में पन्दह जाब कार्ड, चार श्रमिक कार्ड, तीन पेशन आवेदन, दस शौचालय आवेदन पत्र प्राप्त हुए। शिविर में कृर्षि कीट, वृक्ष,अभ्यास पुस्तिका का वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत रम्मावली के सरपंच लालाराम मीणा, ग्राम पंचायत बरखेड़ा के सरपंच भूरालाल मीणा,कृर्षि अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व्यास,सीबीईओ महेन्द गुप्ता, एनएम संगीता रेगर, पशुधन सहायक श्रवण मईडा, पंचायत सहायक दिनेश तम्बोली, सुरेश चन्द मेघवाल आदि ने भाग लिया।