5607
views
views
छोटीसादड़ी। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में जिला युवक समन्वयक सन्तोष चौहान के निर्देशानुसार कोविड 19 अनुरुप व्यवहार जन आंदोलन के तहत ग्रामीणों को कोरोना के बारे में जानकारी दी। और कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है। ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किए गए। इस दौरान अर्पित टेलर, पूजा आर्य, एईएन भगत राम पाटीदार, मनीष टेलर, विनोद जटिया, अश्विन सोनी, हिमांशु पँवार मौजूद रहे।