views
छोटीसादड़ी। राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक पॉलिथीन पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद सब्जी किराना और अन्य जगहों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग धड़ल्ले से सरेआम हो रहा है। वही, पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए मंगलवार को छोटीसादड़ी नगरपालिका के ईओ अब्दुल वहीद खान के निर्देशानुसार पालिका के जमादार शंकर बाबू, कालू नकवाल,घनश्याम कल्याणा, दिलीप लोट, दीपक देसाई, मनीष देसाई, राहुल कल्याणा ने नगर के गांधी चौराहा, निंबाहेड़ा रोड, महाराणा प्रताप बस स्टैंड आदि जगहों पर सब्जियों के थैलों और किराना की दुकान से करीब पांच किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन को जप्त किया। साथ टीम ने दुकानदारों सब्जी ठेला चालकों से प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील भी की। वहीं, कुछ सब्जी ठेला चालकों और किराना दुकानदारों को कार्रवाई की भनक लगी तो उन्होंने अपनी दुकानों से थैलियों को गायब कर दिया।