views
मानपुरा ग्राम पंचायत के गोपाल नगर के खेत में निकला अजगर
चित्तौड़गढ़। जिले के समीपवर्ती मानपुरा ग्राम पंचायत के गोपाल नगर में खेत में अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना मिलने पर गांव के जितेंद्र रेगर सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।गांव के गोपी लाल रेगर के खेत पर अजगर की सूचना वन विभाग के अधिकारियों और वन्य जीव प्रेमी मनीष तिवारी को दी गई ,जिसके बाद तिवारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वाया गया। उल्लेखनीय है कि वन्य जीव प्रेमी मनीष तिवारी लंबे समय से वन्यजीवों को रेस्क्यू कर सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने का कार्य कर रहा है। तिवारी ने कहा कि वन्यजीवों को लेकर लोगों में बहुत कम हो जाता है लेकिन इनकी सुरक्षा करना सभी का सामूहिक दायित्व है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान निखिल वानखेडे कबले कुरकुरे राजकुमार साहू मुबारिक पठान प्रकाश सेन नारायण तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।