views
तखतगढ़ |सुमेरपुर उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को स्थानीय नगर पालिका सहित इंदिरा रसोई, एक नंबर विद्यालय के पास में नाला निकासी सेब पानी नहीं होने आदि का निरीक्षण कर ईओ को आवश्यक निर्देश दिए । संघवी मंगीबाई राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली। तखतगढ़ के प्रमुख तालाब का भी निरीक्षण किया तथा प्राकृतिक बंद बरसाती नालो को उनके अनुपात में दुरस्तगी के निर्देश दिए ताकि ऊपरी बस्तियो के आने वाले बरसाती पानी अवरुद्ध न हो ।भराव क्षमता पूरी हुई है आमजन को जागरूकता के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया। उपखंड अधिकारी ने आमजन की शिकायत समस्या मिल रही थी उसको लेकर भी समाधान करने का अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच को निर्देशित किया |स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड पर सरकार द्वारा चलाया जा रहा अभियान मास्क नो एंट्री को लेकर नगरपालिका के तत्वाधान में उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार यादव व अधिशासी अधिकारी ने बस स्टैंड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क वितरण किया है। एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही इन्दिरा रसोई का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए| इसी दरमियान व्यापार संघ की पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर नो मास्क नो एंट्री को लेकर भी चर्चा की गई लोगों को मास्क को लेकर जागरूक करने का भी संदेश देने की बात कही।इस मौके पर प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता आकाश गौमतीवाल, वरिष्ठ लिपिक रतन सांखला ,सहित स्टाप मौजूद रहा ।