views
छोटीसादड़ी। ग्राम पंचायत बंबोरी की पहली बैठक राजीव सेवा केंद्र में नव नियुक्त सरपंच भूरीबाई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्राम पंचायत में 2020-2021 के नरेगा सम्बंधित कार्य व ग्राम पंचायत के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए। ग्राम विकास अधिकारी शांतिलाल मेघवाल ने बताया कि बंबोरी में चुनाव संपन्न होने के बाद गुरुवार को सरपंच,उप सरपंच व वार्ड पंच की उपस्थिति में पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमें बस स्टैंड स्थित आदर्श तालाब का सौंदर्यीकरण गांव के विभिन्न मार्गो को समतलीकरण,मनरेगा कार्य, तलाई गहरीकरण,नाला निर्माण वन विभाग में पौधारोपण, विद्यालय खेल मैदान समतलीकरण,श्मशान घाट निर्माण आदि कार्यों की कार्य योजना बनाई गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बम्बोरी सरपंच भूरीबाई, उपसरपंच भूजरात सिंह, सहायक चंद्रशेखर सोनी, देवीलाल जणवा, वार्डपंच रमेश गोपावत, शकी बाई धाकड़, दशरथ कुमार, दीपक मुन्दडा, मुकेश खटिक, पुष्पा बाई जणवा, पूर्व सरपंच भेरूलाल मीणा, पूर्व उपसरपंच लोकेंद्र सिंह पंवार, जयराज धाकड़,जगदीश जणवा रतन सिंह सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे। इधर नवगठित पंचायत हड़मतीया जागीर में बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता सरपंच बाबरी बाई उपसरपंच नानूराम की उपस्थिति में पहली बैठक आयोजित हुई। जिसमें पंचायत के विकास के बारे में चर्चा की गई। बैठक में वार्ड पंच के साथ पंचायत सहायक विष्णु ज़टिया व साधना कुसवा मौजूद रहे।