5187
views
views
सीधा सवाल।जावाल। निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोल पर ग्राम विकास अधिकारी सरवन कुमार बिश्नोई ने ग्राम पंचायत परिसर में हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया।ब्लॉक कांग्रेस महासचिव छगनलाल कुम्हार, वार्ड पंच मांगीलाल मीणा, की उपस्थिति में कोरोना की महामारी से बचाव के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया।ग्राम पंचायत में आए हुए अतिथियों का साबुन से हाथ धुलाए कोरोना से बचने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया मास्क पहनने,साबुन से हाथ धोने व सामाजिक दूरी बनाकर रखने की अपील की गई।इस अवसर पर शरीफ खान, कनिष्ठ सहायका अनिता चौधरी, पंचायत सहायक प्रकाश कुमार जावाल, विशाराम हरिजन, लखमा राम, लसा राम, फुलवंती, पुष्पा, विमला ,कमला, ज्योति, कमला देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।