2415
views
views
सीधा सवाल। सिरोही।कृषि विभाग के आत्मा परियोजना के सभागार में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता मे गुरुवार को पहली बार राजस्व दिवस मनाया गया।कार्यक्रम मे उत्कृष्ट वसूली, धारा 91 के अन्तर्गत प्रभावी कारवाईं, फ्लैगशिप योजना के प्रभावी क्रियान्यवन एवं डिजिटलाइजेशन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला स्तर पर पटवारी अशोक माली बलवन्तगढ़ का चयन होने पर जिला कलेक्टर के द्वारा स्मृति चिह्र देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर अतिरिक्त जिला क्लेक्ट्रर गितेश श्रीमालवीय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बि१नोई ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड़, प्रशिशु आईएएस राहुल जैन, उपखंड अघिकारी हंसमुख कुमार व तहसीलदार प्रवीण रन्तु अपस्थित थे।