3234
views
views
सीधा सवाल।पालनपुर।आज से शारदीय नवरात्रि पर्व का प्रारंभ हो रहा है।लेकिन कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के कारण श्रद्धालु गरबे का लुप्त व शक्तिपीठों के दर्शन नही कर पा रहे है।वैसे में राजस्थान-गुजरात की सीमा पर स्थित माँ अम्बे के आरती के दर्शन माई भक्त कर सके इस लिये ट्रस्ट द्वारा सोसियल मीडिया का सहारा लिया गया है।वही सोसियल मीडिया के माध्यम से माई भक्त अपने घर बेठकर दर्शन व आरती का लाहवा ले सकेंगे।इतिहास में पहली बार कोरोना महामारी के कारण अम्बाजी मंदिर के चाचर चोक में गरबे का आयोजन नही किया जाएगा वही आरती में भीड़ भाड़ नही हो इस कारण सोसियल मीडिया के माध्यम से लाइव दर्शन श्रद्धालु करेंगे।