6216
views
views
छोटीसादड़ी। पुलिस ने 23 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तो के पास बिना लाईसेंस के अवैध महुआ शराब मिली। सीआई रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक भवरसिंह व हेड कांस्टेबल उम्मेदसिह, रामसिंह,कांस्टेबल महिपालसिंह,मुकेश,आजाद सिंह, राजेन्द्र कुमार, मानसिंह, संजय की गठित टीम द्वारा मंगलवार को मलावदा, जलोदिया केलुखेडा, रभावली के रास्ते पर अवैध रूप ले जायी जा रही 23 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त कर चौथमल पिता मदनलाल दमामी निवासी गुवाल देवीया थाना बघाना,बबलु पिता रामचन्द्र जाति दमामी उम्र 25 साल निवासी सोणियाना थाना बघाना, सुनिल पिता मन्नालाल भाट उम्र 19 साल निवासी आसपुरा थाना बघाना जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया।