views
छोटीसादडी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नवरात्री पर कन्या पूजन कार्यक्रम के तहत नगर के वाल्मीकि बस्ती, रेगर मोहल्ला और सोनी मोहल्ले में युवाओं द्वारा सामूहिक एवं सार्वजनिक कन्या पूजन किया गया। मोहल्लों के सभी परिवार एवं युवा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन खण्ड सम्पर्क प्रमुख पप्पू वैष्णव एवं घोष प्रमुख अभिषेक ने किया। छोटीसादडी खण्ड कार्यवाह संजय ने बताया कि समाज मे फैली विकृति एवं छेड़छाड़ और बलात्कार की लगातार बढ़ती घटनाओं से संपूर्ण समाज दुःखी, परेशान, क्रुद्ध और क्षुब्ध है। लेकिन आखिर इसका समाधान क्या है ? समाधान है- संस्कार एवं सुरक्षा पूर्ण वातावरण का निर्माण। ऐसे वातावरण के लिए ही प्राचीन काल से हमारे पूर्वजों ने कन्या पूजन कार्यक्रम की व्यवस्था बनाई। कन्या पूजन कार्यक्रम किसी भी स्तर पर दिखावा या मात्र कर्मकांड नहीं है, यह मनोवैज्ञानिक शिक्षण पद्धति ही है। हमारी संस्क्रति से दूर भागने एवं अपने आप को नास्तिकता की और ले जाने के कारण ही इस तरह का वातावरण बनता है। उन्होंने बताया कि कन्या पूजन का आयोजन ही इन विकारो को दूर करके ही मन मस्तिष्क को सात्विक संस्कार देगा।