views
छोटीसादड़ी। एबीवीपी कारुण्डा नगर का अभ्यास वर्ग रविवार को सम्पन्न हुआ। जिला कार्यसमिति सदस्य महेश गुर्जर ने बताया कि एबीवीपी प्रतापगढ़ जिले के जिला संयोजक अमित कजानि का एक दिवसीय प्रवास रहा जिसमे सर्वप्रथम युवाओ के आदर्श विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारम्भ हुई। बैठक में जिला संयोजक अमित कजानि ने संगठन का परिचय व संगठन के प्रमुख कार्यक्रम के बारे में बताया। बैठक में नगर इकाई के घोषणा की गई जिसमें नगर मंत्री सूचित पाटीदार, नगर छात्रा प्रमुख नीलू जणवा व नगर सहमंत्री अंकित तेली,राहुल मेनारिया,एसएफडी संयोजक पुष्कर गुर्जर, एसएफडी सहसंयोजक अंकित पंडित ,सुनील जाट, एसएफएस नगर संयोजक कंवरलाल प्रजापत, सहसंयोजक पुरण धाकड़, नगर कलामंच संयोजक महिपाल गुर्जर, सहसंयोजक पुष्पेंद्र राणावत,कुलदीप सिंह राणावत, विद्यालय प्रमुख योगेश, सहप्रमुख देवकरण, आईटीआई प्रमुख संदीप तेली, सहप्रमुख विपुल गुर्जर, सोशल मीडिया प्रमुख मनीष गुर्जर,सहप्रमुख विजय बैरागी को मनोनीत किया गया। इस दौरान नगर कार्यकारिणी समिति सदस्य राहुलदास बैरागी,आशीष सुथार ,सुनिल पाटीदार,शुभम शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन कारुण्डा पूर्व नगर मंत्री पंकज प्रजापत व सूरज गुर्जर ने किया।