views
तखतगढ़ । तखतगढ़ थाना परिसर में सीआई राजेंद्र सिंह चौधरी के सानिध्य में रविवार शाम को थाना परिसर में सीएलजी की बैठक हुई |सीआई चौधरी ने कार्य भार ग्रहण के बाद पहली आयोज्य सीएलजी बैठक में आगामी त्योहारों को देखते हुए सीएलजी सदस्य एवं नगर के वरिष्ठ लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने नगरीय समस्याओ पर विस्तृत चर्चा की । साथ ही त्योहारों में भाईचारे से मनाने की अपील की है। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने नगर की समस्याओं से भी अवगत करवाया। जिसमें मुख्य समस्या जालोर चौराहे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की एवं वाहनो की गति रोकने के लिए बेरिकेट लगाने सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओ लेकर नगर वासियों ने सीआई को अगवत करवाया |जिस पर सीआई ने आश्वासन दिया इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |पूर्व चेयरमैन जयंती जैनम् थाने में कोरोना महामारी को देखते हुए ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर मशीन भेंट की । एवं नगर में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे शुरू करवाने की भी नगर वासियों ने मांग की है., एवं ऑपरेशन आवाज पुलिस द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसको लेकर सीएलजी सदस्य एवं नगर वासियों को महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर लोगों को जागरूक करने का संदेश देने की बात की है महिला पर अत्याचार एवं अपने घर में अपने बच्चों को ऑपरेशन आवाज की जानकारी देने की बात कही | बैठक में महिला सीएलजी सदस्य जतना देवी मीणा , देवाराम चौधरी पूर्व पार्षद यशपाल रावल जयंती जैनम्,पीराराम, पेमाराम ,सुभाष मेवाड़ा, खीमाराम, रमेशकुमार हरिजन, कमलेश रावल,सहित सीएलजी सदस्य एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।