views
छोटीसादड़ी। नगर के जूना बाजार स्थित शीतला माता मंदिर में श्री शीतला माता मंदिर एवं निर्माण समिति के द्वारा भव्य नवरात्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन विशेष श्रंगार, संध्याकालीन एवं प्रातःकालीन शुभ वेला में आरती, पूजा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, एवं दुर्गा अष्टमी के पावन दिवस पर हवन, माता जी की विशेष पूजा अर्चना की गई, जिसमें नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। क्षेत्र में खुशहाली की कामना के साथ कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की। वहीं राम नवमी के पावन पर्व पर माता रानी के दरबार में कन्याओं को भोजन कराया गया। सभी भक्तजनों को विशेष प्रसाद वितरित किया गया जिसमें अन्नकुट का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान लक्ष्मी लाल कोठारी, माणक सुराणा, विमल कोठारी उमेश वया, सुभाष कासमा, प्रमोद कोठारी, कैलाश तेली, दिनेश गुजराती, मदन तेली पुखराज रेगर, अरित डागा, भग्गा उस्ताद सुभाष शर्मा, तेज प्रकाश लोहार, विशाल शर्मा, लाला भाई, जीवन तेली, नमन वया आदि भक्तजन मौजूद रहे।