3927
views
views
समाजसेवी दलवीर मीणा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने किया स्वागत
मुंबई। जालौर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल रविवार को मुंबई प्रवास के दौरान समाजसेवी दलवीर मीणा गुडिया के नेतृत्व में मीणा समाज के लोगों ने माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान समाज के उपस्थित लोगों ने सांसद पटेल से मांग की है कि आजादी 73 वें साल बाद पहली बार जालोर में जिला प्रमुख के लिए अनुसूचित जनजाति की सीट आरक्षित हुई है। ऐसे में जिला परिषद् के वार्ड संख्या 12 से दलवीर मीणा गुड़िया ने भाजपा के सिंबल पर उम्मीदवारी जताने की इच्छा जाहिर। जिस पर सांसद पटेल से भाजपा से टिकट देने की मांग। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वें टिकट के लिए आलाकमान से बात करेंगे। इस मौके उत्तम सिंह चांदराई, राम सिंह कंवला, सोहन मीना, प्रकाश मीना, रमेश मीना ,देवाराम मीना, राकेश मीना ,रमेश मीना, पुनाराम मीना, रामलाल मीना, उदयलाल मीना, नारायण मीना व जितेंद्र सिंह राठौड सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।