views
छोटीसादड़ी। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार चालू सत्र में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें। छात्रवृत्ति प्रभारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा की वरीयता सूची में प्रथम एक लाख ऐसे छात्र-छात्राओं को जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख 50 हजार रुपये तक है तथा जिन्हें कोई अन्य छात्रवृत्ति अथवा प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है। उनके लिए 500 रुपये प्रति माह अधिकतम 5 हजार रुपये वार्षिक एवं प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए एक हजार रुपये प्रतिमाह अधिकतम 10 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति भुगतान देय होगा। साथ ही छात्रवृत्ति प्रभारी ने बताया ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्हें इस योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई थी तथा जो निरंतर नियमित रूप से उच्च शिक्षा के संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें भी छात्रवृत्ति नियमानुसार देय होगी। छात्रवृत्ति प्रभारी ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से पूर्व सभी विद्यार्थी कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर जाकर नियमों एवं पात्रता का संपूर्ण रूप से अध्ययन करने के उपरांत ही ऑनलाइन आवेदन करें।