views
छोटीसादड़ी। धोलापानी पुलिस ने सज्जनपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 25 अक्टूम्बर की रात को हुई चोरी के मामलें में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही, पुलिस आरोपी से चोरी किए गए सामान के बारे में पूछताछ कर रही है। धोलापानी थाना अधिकारी शंकरलाल ने बताया कि अध्यापिका गायत्री पत्नी कैलाश चंद्र जोशी ने पुलिस थाने में चोरी रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सज्जनपुरा में 25 अक्टूबर को रात्रि के समय चोरी हुई जिसमें कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूल के सामान चोरी करके ले गए। विद्यालय से अज्ञात चोर तीन कुर्सी, एक कट्ठा चावल, एक कट्ठा गेहूं, एक पानी का कैंपर चोरी करके ले गए थे। चोरी की सूचना गांव वालों ने प्रधानाध्यापिका को फोन से जानकारी दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। और त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की वारदात का खुलासा कर वारदात करने वाले आरोपी सज्जनपुरा निवासी वर्दीचंद चंद पुत्र नाथूलाल मीणा व कल्याणपुरा निवासी मुकेश पुत्र चतुरुलाल मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया जाकर मामले में चोरी किए गए माल बरामद करने में जुटी हुई है।