2940
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के बंबोरी गांव में स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर विकास सेवा संस्थान की मासिक बैठक मंदिर मंडल संरक्षक ठाकुर राव लव कुमार सिह पंवार के मुख्य आतिथ्य व कमेटी के अध्यक्ष जगदिशचन्द्र भराडिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कमेटी के प्रवक्ता किशनलाल जणवा ने बताया कि पूर्णिमा के अवसर पर गंगेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर गंगेश्वर महादेव का भंडार खोला गया। जिसमें 16 हजार 655 रुपए की राशि निकली। इस दौरान कमेटी के उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जणवा,सचिव गोवर्धन लाल आमेटा, कोषाध्यक्ष बगदीराम जणवा,गुणवंत माली,शिवनारायण धाकड, श्यामसिंह पंवार,पुष्कर धाकड,जगदीश सिंह,महादेव धाकड़,कारुलाल गायरी,गोविंद गुजर,गोपाल चत्रावत,लोकेश जणवा,कानसिह आदि मौजूद रहे।