views
छोटीसादड़ी। केन्द्र सरकार की वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना में ड्यूटी लगाने से बीएलओ खफा हुए हैं। उन्होंने गुरुवार मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन देकर कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि तहसील के बीएलओ को वन नेशन वन राशन कार्ड से आधार सीडिंग कार्य के लिए लगाया जा रहा है,जो कि एक गैर शैक्षणिक कार्य तथा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार अधिनियम की धारा 27 में वर्णित कार्यों के अधिक गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों को नहीं लगाया जा सकता। ज्ञापन में बताया कि समस्त बीएलओ को चुनाव कार्य आपदा प्रबंधन के लिए ही लगाया जा सकता है। यह कार्य न तो निर्वाचन विभाग का है और ना ही आपदा प्रबंधन का है। राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना हो रही है। तहसील छोटीसादड़ी के समस्त बीएलओ इस कार्य का बहिष्कार करते हैं।