2604
views
views
छोटीसादड़ी। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर शुक्रवार को बारावफात यानि ईद मीलादुन्नबी मनाया गया। इस मौके पर शहर के मुस्लिम समाज के लोगो ने घरों में विशेष नमाज अदा कर कोरोना से निजात के साथ-साथ अमन चैन व उन्नति की दुआएं की गईं। हालांकि कोरोना के मद्देनजर इस बार समाज जनों ने जुलूस नहीं निकला। हर साल नगर के बाजारों व गलियों से अकीतदमंदों के हुजूम के बीच जुलूस मुरादअली बाबा की दरगाह तक पहुंचता था। इस बार सामाजिक दूरी की पालना के साथ मस्जिदों में सुबह तकरीर की गई। इसके अलावा जनसेवा के कार्य कर घरों में इबादत कर ईद मीलादुन्नबी पर्व मनाया गया।