views
तखतगढ़ |नगरपालिका मंडल तखतगढ़ की ओर से संचालित कोरोना जागरुकता जन आंदोलन के तहत शुक्रवार को कार्मिकों ने शहर में रैली निकाल जागरुकता का संदेश दिया। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच ने बताया कि कोरोना बचाव को लेकर शहर में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मास्क का वितरणकर वाहनों पर कोरोना बचाव व नो मास्क नो एंट्री से संबंधित पोस्टर लगाए जा रहे। अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच एवं सीआई राजेंद्र चौधरी व भामाशाह भरत सोनीने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई।रैली में कार्मिक मास्क पहनने व दो गज की दूरी रखने संबंधी नारे लगाते चल रहे थे। वहीं उन्होंने बताया कि नगरपालिका के तत्वाधान में लगातार मास्क वितरण भी किए जा रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक रतन साखला ,जेईएन सफाई कार्मिक आदि मौजूद थे |