views
छोटीसादड़ी। राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर सुनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने किया। प्रोफेसर सुमन कुमारी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के सिद्धांतों एवं संघर्षों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाकर किया गया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन चित्रकला, निबंध लेखन एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर समस्त सामग्री महाविद्यालय के ईमेल एवं कार्यक्रम अधिकारी के व्हाट्सएप द्वारा ऑनलाइन भेज सकते हैं। प्रतियोगिताओं का परिणाम 19 नवंबर इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर घोषित किया जाएगा। इस दौरान कनिष्ठ सहायक राहुल लोहार, राजेंद्र मीणा,पूजा बैरागी,मदन मेघवाल, शंकर मेघवाल आदि मौजूद रहे।