4809
views
views
छोटीसादड़ी। निकटवर्ती बागदरी गांव में एक किसान के कुँए से अज्ञात चोरों ने मोटर व केबल चोरी कर ले गये। किसान ने पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को बागदरी गांव के मुकेश पुत्र धन्ना भील ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि गत रात्रि उसके कुए से अज्ञात चोरों ने पानी की मोटर और केबल चोरी कर लागये। जिसकी अपने स्तर पर खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन कही भी पता नही चल पाया। पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाही की मांग की है।