views
छोटीसादड़ी। अखंड भारत के शिल्पी देश के प्रथम गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 146 जयंती के उपलक्ष में छोटीसादड़ी तहसील स्तर पर एक साथ निश्चित समय पर अलग-अलग ग्राम स्तर पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छोटीसादड़ी के सभी ग्राम इकाइयों के पदाधिकारी द्वारा दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। और संकल्प लिया गया कि जिस प्रकार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है। हम सभी को उनकी प्रेरणा लेकर समाज के हित में सदेव कार्य करना है। एकता के सूत्र में समाज को बांधने का समय-समय पर प्रयास करना चाहिए। इस दौरान सुरेश पाटीदार, रमेश पाटीदार, मनसुख पाटीदार, तहसील अध्यक्ष युवा संगठन राजकुमार पाटीदार, नगर अध्यक्ष सुभाष पाटीदार, पूर्व नगर अध्यक्ष हेमंत पाटीदार, तहसील संगठन मंत्री विनोद पाटीदार, उपाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, विक्रम, सचिव सुनील, गौरव, सतीश, संगठन मंत्री रवि, पवन, दीपक, नवीन, राहुल आदि मौजूद रहे।