views
देसूरी। नारलाई कस्बे के मुख्य बस स्टैंड स्थित नाले के अवरुद्ध हो जाने के बाद सरपंच शेखर मीणा ने जेसीबी लगाकर नाले की सफाई करवाई।इस दौरान नाले में एक जगह प्लास्टिक कचरे से ब्लॉक होने के कारण गन्दे पानी की निकासी अवरुद्ध होना पाया गया।जिसके उपरांत जेसीबी से नाले के ऊपर लगी छीणे हटवाई गई।गौरतलब है की कई दिनों से नाले से गन्दे पानी की निकासी नही होने की ग्राम पंचायत नारलाई को शिकायत मील रही थी।जिस पर रविवार को शेखर मीणा जेसीबी लेकर उक्त नाले पर सफाई के उद्देश्य से पहुँचे।सरपंच शेखर की मीणा की उपस्थित में नाले की सफाई करवाई गई।इसी दौरान नाले में प्लास्टिक कचरे को बहता देख सरपंच मीणा स्वयं अपने हाथों से नाले से कचरा निकालने में लग गए।जिसे देख कर लोगो की भीड़ जमा होने लग गई साथ ही सरपंच शेखर मीणा की सेवाओं को देख सभी ने सरपंच की सराहना की।सरपंच शेखर मीणा ने बताया कि नारलाई ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए सदैव त्तपर हूं।जेसीबी द्वारा सीनियर विद्यालय के आगे सड़क की पटरियों के किनारों को ठीक करने के लिए जेसीबी लगा दी गई।सफाई कार्य के दौरान नारलाई सरपंच शेखर मीणा सहित वार्डपंच व ग्रामीण मौजूद रहे।