views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र में हो रही बिजली की बार-बार ट्रिपिंग की समस्या को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यपाल के नाम एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इस वर्ष मानसून की बेरुखी से क्षेत्र में औसत से काफी कम बारिश हुई है। किसानों को 6 घंटे प्रतिदिन निर्बाध रूप से लगातार थ्री फेस बिजली मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही है। किसानों को जो बिजली मिल रही है।उसमें भी कई बार ट्रिपिंग हो रही है। जिससे किसानों के सिंचाई पूरी नहीं हो पा रही है और बार-बार ट्रिपिंग से किसानों के सिंचाई के साधन (मोटरे, स्टार्टर, केबल) खराब होकर जल रही है। जिससे किसान काफी दुखी हो चुका है। वही, प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे बिजली नहीं मिलने के कारण किसान अपनी सिंचाई पूरी करने के लिए एक से अधिक मोटरों का उपयोग कर रहा है। ऐसी स्थिति में प्रशासन किसान के बिजली विभाग की ओर से वीसीआर भरे जा रहे है। जिससे किसान अपनी खेती भी नहीं कर पा रहा है और उसके आजीविका चलाने में असमर्थता जाहिर हो रही है। ज्ञापन में बताया कि सरकार किसानों का इस प्रकार से शोषण करने पर आतुर हैं। किसानों को प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे बिजली निर्बाध रूप से दी जाए। वह भी दिन में दी जाए। साथ ही किसी भी प्रकार की ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाई जाए। किसानों के बेवजह वीसीआर भरने वाले अधिकारियों को इसके लिए पाबंद किया जाए। वही जिन किसानों ने क्षेत्र में कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड जमा करा रखे हैं। उन्हें काफी समय हो गया है। उनके ट्रांसफार्मर नहीं लगे हैं। ऐसे किसानों को कुछ पैसे रसीद के कटवा कर उन्हें सिंचाई के लिए बिजली देने की व्यवस्था की जाए। क्योंकि किसान ने डिमांड जमा करा रखा है और विभाग उनके कनेक्शन समय पर नहीं कर पा रहा है। इसमें सरकार और विभाग की पूरी तरह से गलती है और किसान निर्दोष हैं। किसान को हर हाल में बिजली उपलब्ध कराई जाए और किसी भी सूरत में उनके वीसीआर नहीं भरे जाएं। किसानों का अहित हो रहा है। इसे अविलंब नही सुधारा गया तो किसानों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर,मंडल महामंत्री मोतीलाल जणवा, नगरपालिका उपाध्यक्ष रामचंद्र माली, भाजपा नेता प्रकाश कुमावत,मधुसूदन झाला, महामंत्री शंकरसिंह शक्तावत,हरिश्याम शर्मा,सुंदरदास वैष्णव, राजकुमार जणवा, अजीत दुग्गड,श्याम पाटीदार,अनिल पाटीदार, देव जणवा, सतीश जणवा, सुरेश गुर्जर समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।