5334
views
views
छोटीसादड़ी। भाई बहन के अटूट स्नेह के प्रतीक भैया दूज त्योहार को उपखंड क्षेत्र में श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को मंगल तिलक लगाया और उनकी दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन देने के साथ उन्हें उपहार भेंट किए। सोमवार सुबह से ही भाई बहनों का एक दूसरे के घरों में आना जाना लगा रहा। मान्यता है कि इस दिन भाई-बहन को साथ-साथ यमुना स्नान करना, तिलक लगवाना, बहन के घर जाकर भोजन करना अति शुभ और विशेष फलदायी होता है। इस दिन बहन भाई की दीर्घायु होने के लिए पूजा करती हैं।