2793
views
views
छोटीसादड़ी। जमलावदा गांव में स्थित ग्वाल गोपाल गोशाला में गोवर्धन पर्व बड़ी श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। गोशाला समिति के सदस्यों ने सभी गायों आकर्षक श्रृंगार किया। ग्वाल गोपाल गौशाला अध्यक्ष पूरणमल आंजना,मूर्तिपूजक श्री संघअध्यक्ष गुणवंत लाल बंडी, उपाध्यक्ष कांतिलाल दक, ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमावत, अनिल, यशवंत जाट, बाबूलाल जाट, गोवर्धन लाल, कमल सिंह, धीरज जैन, ताराचंद शर्मा, अरविंद आदि ने गो पूजन कर गौशाला की गायों को डेढ़ क्विंटल लापसी खिलाई गई। इस अवसर पर बड़े संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।