views
छोटीसादड़ी। संविधान दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसीजेएम देवेन्द्र सिंह पंवार द्वारा पक्षकारान एवं आमजन को संविधान प्रदत्त जानकारी विशेषकर अनुच्छेद 51ए में वर्णित मूल कर्तव्यों की जानकारी दी गई। एसीजेएम द्वारा भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने, भारत की प्रभूता और अखंडता अक्षुण्ण रखने और देश में भाईचारा बनाये रखने के लिये काम करने सहित भारत के संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अन्तःकरण से निर्वहन करने, भय, पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना सभी भारतीयों के प्रति आदर एवं सम्मान का भाव रखने की शपथ दिलाई गई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए समझाइश की गई। वही, आमजन को मास्क का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल,अधिवक्ता तथा न्यायालय कर्मचारी मौजूद रहे।