views
छोटीसादड़ी। कस्बा चौकी के पास स्थित राजकीय महाविद्यालय में 7 दिसंबर को आनंदम दिवस मनाया जाएगा। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विद्यार्थी भी इसमें ऑनलाइन भाग ले सकेंगे। प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के निर्देशानुसार 7 दिसंबर को आनंदम दिवस मनाया जाएगा। आनंदम कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर प्रवीण कुमार जोशी ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक मुख्यतः प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विद्यार्थी भी विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आनंद दिवस में ऑनलाइन भाग लें सकते है। सभी विद्यार्थी प्ले स्टोर से गूगल मीट एप पर जुड़ने के लिए अपने मोबाइल पर गूगल मीट एप डाउनलोड करें। उसके बाद 7 दिसंबर दोपहर 3 बजे विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार चालू सत्र में शुरू हुए आनंदम कोर्स की जानकारी देकर सभी विद्यार्थियों को आवश्यक कार्य आवंटित करने के लिए एक बैठक आयोजित होगी। जिसमें वेबीनार के माध्यम से मुख्य विषय बुजुर्गों की समस्या का समाधान विषय पर भी चर्चा करेंगे। विद्यार्थी इस बात से भी विदित हो की आनंदम पाठ्यक्रम में सभी विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में सभी विद्यार्थी वेबीनार में भाग ले तथा कार्यक्रम की आईडी निर्धारित समय से पूर्व व्हाट्सएप ग्रुप में उपलब्ध करवा दी जाएगी।