2289
views
views
तखतगढ़।तखतगढ़ गैस सर्विस द्वारा आज तखतगढ के खेडॉवास में आज सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गैस सुरक्षा एवं बचाव के बारे में मैकेनिक पूरण सिंह द्वारा गैस के उपयोग व बचाव के बारे में विस्तार से बताया व डिजिटल पेमेंट के बारे में बताया, इस मौके पर रीना सुथार पुनाराम मोहिनी देवी ललिता बेन रूकमन कुंवर, मंजू देवासी,रुक्सुना बानू, निरमा मेघवाल, अवंतिका दमामी, कैलाश सुथार , गैस सर्विस मैनेजर दलपत सिंह मैकेनिक पूरण सिंह , डिलिवरी मैन गोविंद सिंह ,कुलदीप चूंडावत, अनिल शाह व दिनेश सुथार उपस्थित थे