5964
views
views
छोटीसादड़ी। असहाय गरीबों के परिजनों को गंभीर हालत में रक्त के लिए इधर उधर भटकना नही पड़े, इसी सोच को लेकर बुधवार को रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तवीरों ने आगे आकर मरीज की मदद की हैं। जानकारी अनुसार उदयपुर में भर्ती मरीज श्यामदास वैष्णव को रक्त की आवश्यकता होने पर छोटीसादड़ी के हड़मतिया व बंबोरी के 6 लोगों ने उदयपुर अस्पताल में जाकर रक्तदान किया। रक्तवीर प्रहलाद जणवा ने बताया व्हाट्सएप ग्रुप में मेसेज देखकर छोटीसादड़ी क्षेत्र के बम्बोरी व हडमतिया जागीर निवासी 6 लोगों ने 110 किलोमीटर दूर जाकर उदयपुर अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए रक्तदान किया। रक्त की आवश्यकता होने पर सुनिल धाकड़,विमलेश धाकड, लोकेश सुथार, प्रहलाद जणवा, रमेश गोपावत, राजु साल्वी रक्तदान करने उदयपुर पहुंचे और रक्तदान किया।