2877
views
views
छोटीसादड़ी। शुक्रवार को पंचायत सहायक संघ ने नवनिर्वाचित प्रधान सपना मीणा व उपप्रधान विक्रम आंजना का माला पहनाकर व गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद आंजना, विनोद औदिच्च, हीरालाल मीणा, अशोक मोहिल, सुरेश यादव, प्रकाश चन्द मीणा, गुणवन्त जणवा , उदय लाल मीणा , सीताराम मीणा , दिनेश तम्बोली, रिंकु डूंगरवाल, दुर्गा सोनी आदि मौजूद थे।