1533
views
views
छोटीसादड़ी। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर ग्रामीण अंचल के सियाखेड़ी बरोल व जाखमियां में ठंड से बचाव के लिए ऊनी कंबल वितरण की गई। उपभोक्ता अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमावत ने बताया कि उपभोक्ता दिवस पर सदस्यों ने इस सर्दी के मौसम को देखते हुए असहाय निर्धन व्यक्तियों को ऊनी कंबल वितरित की गई। ऊनि कंबल पाते ही जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कुराहट खिल उठी। इस दौरान जिला सचिव छगनलाल उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष अनिल चौहान, सदस्य योगेंद्र औदीच्य, प्रवीण अग्रवाल, सियाखेड़ी विद्यालय से गोवर्धन मीणा, प्रदीप शर्मा, इंदिरा ओझा, संगीता रैदास, स्नेहलता जैन, रवि साहू, रोहित पालिया आदि मौजूद रहे।