views
छोटीसादड़ी। उपखण्ड क्षेत्र के खेरमालिया गांव में अज्ञात व्यक्तियों ने कुछ किसानों की खड़ी अफीम की फसल पर रसायनिक पदार्थ एवं पाउडर का छिड़काव किये जाने से अफीम की फसल खराब करने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने किसानों की रिपोर्ट पर मामले की वास्तविकता की जांच में जुट गई है। वही, नवनिर्वाचित उपप्रधान विक्रम आंजना भी खेरमालिया गांव पहुंचे।और खराब हुई फसल का मौका स्थिति देख कर पुलिस से बदमाशो की तलाश कर उनके विरुद्ध कार्रवाही करने के लिए कहा। साथ ही किसानों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर मामले में लिप्त व्यक्तियों पता लगायेगी। इस दौरान खेरमालिया गांव में आंजना के साथ ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट गोपाल आंजना यशवन्त जाट फतेह सिंह जाट रामबाबू शर्मा आदि भी मौजूद थे। एसएचओ रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि खेरमालिया गांव से किसानों ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्तियों ने पाउडर व रासायनिक पदार्थ का छिड़काव कर उनकी अफीम की फसल नष्ट करने का प्रयास किया है। किसानों की रिपोर्ट लेकर मामले की जांच कर वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है।