views
छोटीसादड़ी। बोहरा समाज के सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन के सालगिरह पर रविवार को उमुर हेल्थ एंड स्पोर्ट्स दाऊदी बोहरा समाज के तत्वावधान में गणेशपुरा रोड़ स्थित बुरहानी हॉल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आमिल शेख अली अजगर इजी द्वारा की गई। शिविर में 102 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तसंग्रह जिला चिकित्सालय के डॉ दिलीप खटीक, विनोद तिवारी की टीम ने किया। रक्तदान शिविर को लेकर बोहरा समाज व लोगों में उत्साह देखा गया। लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल कायम की। शिविर में मातृशक्ति भी पीछे नहीं रही। शिविर में बोहरा समाज की करीब 12 महिलाओं ने भी रक्तदान करते हुए यह संदेश दिया कि मानव सेवा में महिलाएं भी पीछे नहीं है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी शिविर में पहुंचे तथा रक्तदाताओं से कुशल-क्षेम पूछी। मंत्री आंजना के साथ पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, पीसीसी सदस्य अमृतलाल बंडी, नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा भी थे। इस दौरान उमुर हेल्थ कमेटी के शब्बीर भाई जर्मन, कुतुबुद्दीन, शाकिर, युसूफ, मुस्तफा भाई बोहरा, रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान के लोकेश जायसवाल,राकेश गायरी, शाहिद खा, महावीर इंटरनेशनल के कांतिलाल दक, जीवनरक्षक के अशोक सोनी, प्रदीप व्यास द्वारा शिविर में सहयोग किया गया।