2058
views
views
छोटीसादड़ी। जणवा समाज के वार्षिक कैलेंडर जनवाणी का विमोचन सोमवार सुबह साढ़े 11बजे आईजी बिनीता ठाकुर, उदयपुर एसएसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई, एडिशनल एसपी अनंत कुमार ने किया। जनवाणी के संपादक नरेश जणवा ने बताया कि विमोचन के दौरान समाज का प्रतिनिधिमंडल फिजियोथैरेपिस्ट डॉ उदय जणवा, वरिष्ठ अध्यापक सतपाल जणवा, गोपाल जणवा, आयुर्वेदिक कोच पुष्कर जणवा, मनोज जणवा आदि मौजूद थे। इधर, केंद्रीय कारागृह उदयपुर में जेल अधीक्षक राजेश कुमार, जेलर मानसिंह, आरएससी कंपनी कमांडेंट रामनिवास, सहायक कमांडेंट मंगलाराम सहित अन्य अधिकारियों ने जणवा समाज के जनवाणी वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया।