views
छोटीसादड़ी। कन्ज्यूमर युनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) द्वारा सोमवार को सड़क सुरक्षा पर हिन्दु धर्मशाला में पंचायत समिति स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कट्स के उपकेन्द्र समन्वयक मदनगिरी गोस्वामी ने बताया कि मोटर यान (संशोधित) अधिनियम 2019 के प्रभावी तरीके से लागु करने के लिए आयोजित ब्लाक स्तरीय जागरूकता कार्यशाला में मुख्य अतिथि पंचायत समिति छोटीसादड़ी के प्रधान प्रतिनिधी रणजीतसिंह मीणा थे। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने की आदत का विकास कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होने इस विषय पर ग्राम पंचायत स्तर पर भी जागरूकता लाने के लिए सभी सरपंचों के साथ जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने की बात कही। परिवहन विभाग के किशनलाल तेली नें मोटर यान (संशोधित) अधिनियम 2019 के तहत जुर्माना राशि, चालान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करे तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने का दायित्व निभाएं। उन्होने छोटे बच्चों को वाहन चलाने से रोकने की अपील की। इस अवसर पर कट्स जयपुर के वरीष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मधुसुदन शर्मा नें कार्यशाला के उदेश्य के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि अधिनियम के प्रभावी तरीके से लागु करने के लिए कट्स द्वारा ब्लाक एवं जिला स्तर पर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि राजस्थान में 23480 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 10563 मृत्यु तथा 22979 लोग घायल हुए जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने से 889 तथा तेज गति से वाहन चलाने से 9050 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होने वाहन चलाते समय उच्च गुणवत्ता वाले यानी सिर पर हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर गायत्री परिवार छोटीसादड़ी संयोजक मार्तण्डराव मराठा, महावीर इंटरनेशल छोटीसादड़ी के अध्यक्ष कांतीलाल दक, चेतन शर्मा, महेशकुमार चतुर्वेदी नें भी अनुभव साझा किये। कट्स के कार्यक्रम अधिकारी मदन कीर नें स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्थागत परिचय दिया। कार्यशाला के अन्त में कार्यशाला में उपस्थित सहभागियो ने यातायात नियमों के पालन करने की शपथ लेकर यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन कट्स के वरीष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मदनगिरी गोस्वामी नें किया व आभार सामाजिक कार्यकर्ता केलाशगिरी गोस्वामी ने व्यक्त किया।