3927
views
views
छोटीसादड़ी। समता युवा संघ द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में बुधवार को जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। ठंड में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। समता युवा संघ के अध्यक्ष चंदप्रकाश तेजीवत ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए ज़रुरतमंदो को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया। बच्चों के लिए कड़कड़ाती सर्दी में स्वेटर बांटने का कार्य किया गया। समता युवा संघ के युवाओं ने धावड़ा,ढावटा, पीलीखेड़ा सहित अन्य गांवो में जाकर ऊनी वस्त्र का वितरण किया। बच्चों को स्वेटर, जैकेट,स्टाल आदि वितरित किए गए। इस दौरान अमित डूंगरवाल,चंदप्रकाश तेजीवत,जितेंद्र गोदावत, राजू भाई वीरवाल, नेहा वीरवाल आदि ने सहयोग किया।